एनालॉग कम्प्युटर क्या होता है ?( What is Analog Computer?)
"In Analog computers, continuous quantities are used. Computations are carried out with physical quantities".मतलब Analog computer वे कम्प्युटर होते है , जो ऐसी भौतिकय मात्रा को मापते है, या उनकी गणनाये करते है, जो मात्रा निरंतर इस्तेमाल में होती है, उन्हे हम analog computer कहते है !
उढहरण :- Voltage, Current, length, temperature, etc.
अब इसे ऐसे समझते है
- Voltage को मापने के लिये voltmeter का इस्तेमाल किया है !
- Current को मापने के लिये एमीटर का इस्तेमाल किया जाता है !
- Temperature को मापने के लिए thermometer का इस्तेमाल किया जाता है !
जैसे हम इसे एक उढहरण से समझते है , आप गाड़ी तो हर दिन चलाते होंगे तो आप speedometer के बारे मे जानते होंगे तो जो काटे वाला speedometer होता है वो वो एक analog computer है !
और भी ऐसे बहोत से analog computers है जो आज भी हमारे इस्तेमाल मे आते है मगर हमे उनके बारे मे ज्यादा कुछ पता नहीं है !
उम्मीद करता हूँ की आप को ब्लॉग पसंद आया होगा जय हिंद !
Comments
Post a Comment