कम्पुटर क्या होता है ? विस्तार मे समझे

कम्प्युटर एक "electronic data processing" मशीन है जिसका इस्तेमाल कुछ तय नियमों (set of rule) के अनुसार अपनी समस्या का निवारण या कार्य को करने के लिए किया जाता है
Computer शब्द एक Latin शब्द है जिसका मतलब computation मतलब गणना करना होता है |
कम्प्युटर मुख्य तौर पर इसकी कार्य प्राणली निम्न बातों पर निर्भर करता है :-
:-input
:-process
:-ouput और
:-storage
कंपूतर की कार्य प्रणाली कुछ इस प्रकार है कि सबसे पहले user input करता है जिसे कम्प्युटर store करता है फिर उसे process के लिए भेजता है जो process पूरा होने के बाद उसे store करने के साथ ही output या बोल सकते है उसे कम्प्युटर स्क्रीन पर प्रदर्शीत करता है |
Input:- इनपुट का मतलब निर्देश/डाटा होता जो कुछ भी हो सकता है जैसे मे text, audio, video, graphic, images,etc. होते है| हम इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करके निर्देशों को कम्प्युटर को देते है |
उदाहरण:- Keyboard, mouse, mic, light-pen, scanner,etc.

Process:- process का मतलब प्रक्रिया होता है, किसी कार्य को कितने चरण और किस तरह से करना है और कितने समय मे उसे ही प्रक्रिया कहते है|जो डाटा इनपुट होता है user के द्वारा उसे कम्प्युटर का processor हल करता है या process करता है algorithms के हिसाब से जो कम्पुटर मे पहले से ही सेट होते है|

Output:- output का मतलब प्रदर्शित होता है, कम्पुटर के द्वारा किये गये कार्य या निर्देश को प्रदर्शित करना की प्रक्रिया को output बोला जाता है जिसे कम्प्युटर output device पर प्रदर्शित करता है|
उदाहरण:- Monitor, printer, speaker, LCD display, etc

Storage:- Storage का मतलब संग्रहीत करना होता है, जैसे की हम जो भी डाटा कम्प्युटर मे इनपुट से लेकर प्रोसैस और आउटपुट तक सारा डाटा कम्प्युटर के प्राइमरी मेमोरी या temparory मेमोरी या ROM मे store होता है जो कुछ समय तक होता जिसे बाद मे कम्प्युटर खुद ही डिलीट कर देता है डाटा या result को अगर user चाहे तो उसे parmanent कम्प्युटर hard disk store कर के रख सकता है|
नीचे दिये गये उदाहरण से इसे अच्छे से समझते है

इसे हम एक उदाहरण से समझते है मान लो आपको 2 मे 2 को जोड़ना है तो आप कम्प्युटर मे calculator को खोलते है फिर उसमे input देते है 2 और फिर + फिर 2 ,मतलब आप ने एक गणना प्रणाली के नियम का पालन करके कम्प्युटर को input दे दिया जिसमे आप ने उसे बताया कि 2 मे 2 को जोड़ना है अब कम्प्युटर उसे input को सबसे पहले अपने primary memory मे उसे store करेगा उसके बाद डाटा को binary नंबर मे convert करेगा फिर processor गणना को पूरा करने के बाद उसे दुबारा primary memory मे भेज देगी उसे वापस से binary से decimal नंबर मे बदलकर जो हमे कम्प्युटर स्क्रीन पर देखने को मिलता है |

नीचे कमेन्ट कर के बताये की आप को जानकारी कैसी लगी |

Comments